Morena News : मुरैना वैसे तो आए दिन नई-नई वारदातों के लिए जाना जाता है लेकिन कई घटनाएं ऐसी भी होती है जिनके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराना ठीक है या नहीं यह तो मामले की जांच होने के बाद ही पता चल पाता है ऐसी ही एक घटना आज मुरैना शहर में घटित हुई जिसने यह बता दिया कि मुरैना शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कितना कमजोर हो चुका है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का है, जिस पर मुरैना कमिश्नरी स्थित है वहां पर आज शाम को लगभग 9 बजे करीब एक लग्जरी कार खड़ी हुई थी जिसमें की अचानक ही आग लग गई। देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया और पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। इस गाड़ी में आग लगने से वहां से निकलने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस व अग्निशामक वाहन मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल में आग पर काबू पाया गया है, अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह लग्जरी गाड़ी किसकी थी और वहां क्यों खड़ी थी।
चूंकि यह घटना अगर कहीं और की होती तो इतना फर्क नहीं पड़ता परंतु एक संभाग के संभागीय कार्यालय के गेट पर खड़ी गाड़ी में आग लगना सुरक्षा की दृष्टि से किसी अप्रिय घटना की तरफ इशारा करती है पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है परंतु अभी कुछ भी कहना असंभव है यह शॉर्ट सर्किट का या किसी की सोची समझी साजिश है।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट