कोरोना के चलते पहली बार जरूरी मामलों की वीसी से शुरू हुई कोर्ट में सुनवाई

मुरैना| संजय दीक्षित| मुरैना (Morena) जिला एवं सत्र न्यायालय (District and Sessions Court) मुरैना में जरूरी मामलों में वीडियो कांफ्रेंस (Video Confrence) के माध्यम से सुनवाई शुरू हो गई है । मामलों में न्यायाधीशों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई प्रारंभ कर दी है। कोरोना वायरस के बचाव के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वीडियो कॉन्फ्रेंस सुनवाई के आदेश दिए थे जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने सभी न्यायाधीशों को सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं|

बीसी के माध्यम से अत्यावश्यक प्रकरणों को सुनवाई में खास बात यह है कि केवल न्यायधीश को ही न्यायालय में उपस्थित होना है। इसके अतिरिक्त अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ता एवं अधिवक्ता अपने घर पर ही रह कर अपने-अपने पक्ष कार की पैरवी कर सकते हैं। यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस ऐप के माध्यम से की जा रही है। उक्त संबंध में डायरेक्टर अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा के द्वारा भी अभियोजन अधिकारियों को एप के द्वारा उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि वैभव शर्मा अभियोजन अधिकारी मुरैना द्वारा प्रदान की गई हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News