Morena News : तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Morena Accident News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में तेज रफ्तार व लापरवाही का कहर एक बार फिर देखने का मिला है। जहाँ नेशनल हाईवे-552 पर स्कूल वैन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दो युवक और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि गुरुवार की दोपहर यह हादसा नेशनल हाइवे 552 पर जींगनी गांव के पास हुआ। जहाँ राखी पब्लिक स्कूल वैन गाड़ी क्रमांक एमपी 06 टीए 0962 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे बाइक सवार दो युवक और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 108 को दी, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचा। करीब एक घंटे तक घायल सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने कई बार घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन एक घंटे में भी मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची।

Morena News : तेज रफ्तार स्कूल वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

इस दौरान वहां से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर गुजर रहे थे, घटना को देख कर रुक गए । जिसके बाद उनके गाड़ी से घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के गिरिराज धरण पेट्रोल पंप के पास की है। घायल तालरोड़ अंबाह के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक का नाम बंटी ओझा बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि उक्त वैन दिमनी की ओर से बच्चों को छोड़कर आ रही थी। वैन खाली थी और हादसे के बाद वैन का ड्राइवर गाड़ी को सड़क किनारे छोड़कर भाग गया है। पुलिस ने वैन के अज्ञात ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।

मुरैना से नितेद्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News