प्रेमी के लिए नौकरानी ने चुराए आभूषण व लाखों की नकदी, दो आरोपी गिरफ्तार

महिला शादीशादी होकर तीन बच्चों की मां है, जबकि उसका प्रेमी अविवाहित होकर 20 वर्ष का बताया जा रहा है।

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आबकारी ठेकेदार के घर तिजौरी से लगातार हो रही चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौकरानी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से चार लाख रुपए नकद व 12 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि शहर के न्यू आमपुरा रोड रजिस्ट्रार ऑफिस के बगल से निवासी नीरज शर्मा के घर प्रोपर्टी डीलर व आबकारी ठेकेदार के कारण हमेशा लाखों रुपए का लेनदेन होता रहता है। एक दिन उन्होंने देखा कि उनकी तिजोरी से छ: लाख रुपए कम मिले। घर से रुपए गायब होने पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए। चोर की पतारसी के लिए दूसरे दिन भी नकद 7 लाख रुपए का बैग अलमारी में रखा गया, जो दूसरे दिन इसमें से भी दो लाख रुपए कम हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा पड़ताल कर संदेह के रूप में काम वाली बाई से पूछताछ की।

morena news

पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि वह अपने प्रेमी को बहुत प्रेम करती है। उसी के कहे अनुसार उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 20 लाख रुपए की चोरी में से 4 लाख रुपए नकद तथा 12 लाख रुपए के आभूषण महिला व उसके प्रेमी से बरामद किये हैं। वहीं प्रेमी ने तीन लाख रुपए एजेंसी पर देकर अपने बड़े भाई के नाम लक्जरी वाहन भी खरीद लिया और शेष चोरी की राशि को बरामद करने के लिए पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News