Morena News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, टीम ने अवैध रेत से भरी दो ट्रेक्टर-ट्राॅली पकड़ी, ड्राइवर मौके से फरार

जब्त ट्रैक्टरों के मालिकों और गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों की जाँच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Amit Sengar
Published on -

Morena News : प्रदेश में रेत माफिया खुलेआम रेत का अवैध खनन एवं परिवहन कर रहे हैं। इसको लेकर वनविभाग व पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की कैलारस तहसील का है जहाँ देवरी वन रेंज टीम ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कैलारस थाने में खड़ा करवा दिया है। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरैना वन विभाग और देवरी रेंज की गश्ती टीम बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात कैलारस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान रात करीब 2 बजे सुजानगढी के पास टीम को चंबल नदी की अवैध रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्राली आती दिखाई दी। इस दौरान टीम ने जैसे ही दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब रोकने की कोशिश की, तब उनके चालकों द्वारा ट्रैक्टर रफ़्तार में भागना शुरू कर दिया। पीछा करने पर दोनों चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गए। गश्ती टीम ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर कैलारस थाने में खड़े करवा दिए। आगे की कार्रवाई चल रही है।

अवैध रेत खनन से पर्यावरण पर खतरा

वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल अभयारण्य में अवैध रेत खनन से वनस्पतियों व पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है। यह भूमि को नुकसान पहुंचा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नदी की प्राकृतिक स्थिति को बनाए रखना और जीव-जंतुओं के आवास की रक्षा करना है।

जाँच पड़ताल में जुटा वन विभाग

देवरी वन रेंज ने कहा कि जब्त ट्रैक्टरों के मालिकों और गतिविधियों में लिप्त अन्य लोगों की जाँच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News