Sat, Dec 27, 2025

Morena News : रुपए के लेनदेन को लेकर युवक के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Written by:Amit Sengar
Published:
Morena News : रुपए के लेनदेन को लेकर युवक के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Morena Crime News : मुरैना जिले में बदमाशों के होंसले इतने बुलन्द हैं कि पुलिस की वर्दी का खौफ धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। बता दें कि मारपीट का एक ऐसा मामला देखने को मिला है जहां नंदे पुरा रोड पर दिनदहाड़े चार-पांच लोग लाठी-डंडों से लैस होकर एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं और आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं लेकिन कोई भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है ,तभी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद स्टेशन थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और अपहरण करके ले जा रहे युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया गया है।

आरोपी गिरफ्तार

जानकारी मिल रही है कि रुपए को लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद सोनू उपाध्याय निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी की लाठी-डंडों से मारपीट की जा रही थी मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है बताया जाता है कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया हैं।

मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट