Morena News : अपहरणकर्ताओं के चुंगल से व्यक्ति को छुड़ाया, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा अपहृत व्यक्ति को सकुशल दस्तयाब कर घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्य जप्त किये गए। प्रकरण के फरारशुदा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

Amit Sengar
Published on -
morena news

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहाँ पुलिस ने 5 दिन पहले अपहरण हुए व्यकित को सकुशल छुड़ा लिया है। साथ ही परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

फरियादी शैलेन्द्र पुत्र दामोदर गुर्जर निवासी ग्राम कौआखो कुवर पुरा द्वारा बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2024 को सुबह 11:00 बजे मेरे पिता दामोदर गुर्जर अपने घर से जौरा बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में धाडौर की पुलिया पर विशम्भर गुर्जर, लाखन गुर्जर, ऐशवीर गुर्जर, रामकेश गुर्जर निवासीगण ग्राम नगर थाना डांगवसई धौलपुर राजस्थान के एक चार पहिया गाडी से आये और मेरे पिता दामोदर को अपहरण करके ले गये, मौके पर टुकुम सिहं गुर्जर निवासी एडेह ने फोन लगाकर मुझे जानकारी दी कि कुछ लोग तुम्हारे पिता को जबरदस्ती करके गाड़ी में ले गए हैं। मैंने पिता को काफी तलाश किया किन्तु वह नहीं मिले जिसके बाद थाना जौरा पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी जौरा उनि चेतन सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत व्यक्ति को ग्राम नगर के जंगल में कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है, तदोपरात थाना जौरा पुलिस टीम द्वारा जिला धौलपुर पुलिस एवं थाना डांगवसई की टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम नगर के जंगलों में कई घंटे तक लगातार सर्चिग की गई, सर्चिग के दौरान अपहृत ग्राम नगर के जंगलो में एक पेड से बंधा हुआ मिला, किन्तु पुलिस को आता देख आरोपीगण मौके से फरार हो गए। बाद पुलिस द्वारा अपहृत व्यक्ति को सकुशल दस्तयाब कर घटनास्थल पर मिले भौतिक साक्ष्य जप्त किये गए। प्रकरण के फरारशुदा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।

मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News