Morena Crime News : मुरैना पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर करने के बाद आधार कार्ड बनाकर बैंकों से चोरी करके चैक निकालने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया के व्दारा जिले में बैंको से ठगी कर पैसों को हडपने वाले आरोपियों की तलाशी के लिए समस्त थाना प्रभारीयों को निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देशन में थाना प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 3,05,000 कैश बरामद किया है।
यह है मामला
फरियादी के द्वारा 23-1- 2023 को एसबीआई शाखा राधिका पैलेस में चेक आहरण हेतु फरियादी व्दारा काउण्टर पर दिया था, जिसकी जमा रसीद भी फरियादी को काउण्टर से प्राप्त हुई थी। जब फरियादी ने अपना खाता चैक किया तो खाते में चैक के रूपये नही आये थे उसके बाद फरियादी ने बैक मे जाकर काउण्टर पर पूछाताछ की तो बैंक वालों ने बताया कि तुमारा कोई चैक जमा नही है,इसके बाद फरियादी ने जमा चैक की रसीद बैक बालों को दिखाई तब बैंक में लगे सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये तो पता चला कि कोई दो अज्ञात व्यक्ति फरियादी का चैक बैंक काउण्टर से चुरा ले गये है। चैक का अज्ञात लोगों द्वारा बेईमानी पूर्वक धोखाधडी कर उपयोग कर लिया गया है। जिस पर से थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था और अज्ञात दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस अधीक्षक मुरेना द्वारा टीम गठित की गयी। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन और उनकी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर दविश दी गई तो आरोपियों को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
एक आरोपी पूर्व मे बैक मे लोन दिलाने का कर चुका है काम
आरोपीगण के कब्जे से तीन लाख पांच हजार रुपये जप्त किये गये। पकडे गये आरोपीगणो मे से एक आरोपी जो पूर्व मे बैक मे लोन दिलाने का काम कर चुका है। इसलिये उक्त आरोपी को बैक की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी थी, आरोपीगण बैंक से चैक चुराने के बाद चेक जिस व्यक्ति के नाम से होता था। उसका फर्जी आधार कार्ड तैयार कर किसी अन्य बैक से चैक को कैश करके लेते थे। इससे पूर्व आरोपी मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यो की कई बैक शाखाओं से कर्मचारियो को गुमराह कर चैक चोरी करते थे और उन्हें फर्जी आधार कार्ड एवं हस्ताक्षर की मदद से कैश कराने में सफल हो जाते थे। पकड़े गए आरोपी महेंद्र पाल जाटव पुत्र सुखलाल जाटव निवासी जिरोनिया जिला पीलीभीत, मुकेश कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश निवासी इग्धरा जिला पीलीभीत और परवेश पुत्र मानसिंह जाटव निवासी हसनपुर जिला अमरोटा के कब्जे से 3,05,000 पुलिस ने जप्त किए हैं।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट