Morena Statues Broken News : मुरैना जिले के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एवं एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना चिन्नौनी पुलिस को झुण्डपुरा के गोदनापुरी स्थिति राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियां तोडने बाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह है पूरी घटना
बता दें कि झुण्डपुरा के गोधनापुरी स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित थी जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2023 की रात्रि को शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़कर नष्ट कर दिया गया था। जिससे संपूर्ण क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी थी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश हो गया था।
आरोपी ने कबूल किया अपना गुनाह
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया गया था और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी चिन्नोनी उप निरीक्षक अविनाश सिंह राठौड एवं चौकी प्रभारी झुण्डपुरा उप निरीक्षक उपेन्द्र पाराशर को निर्देशित किया गया था। लम्बी जांच पडताल के बाद गोधनापुरी के प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में शिव रात्रि पर्व के बाद शिव परिवार की मूर्तियाँ तोड कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले अज्ञात आरोपी को थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि आरोपी द्वारा किसी भी व्यक्ति के दबाब व किसी के कहने पर घटना नही की है स्वंय के द्वारा मंदिर में पूजा करने के बाद आपसी विवाद होने व मानसिक तनाव के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट