Morena News : मुरैना जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अपने सामने पुलिस को भी नहीं गिन रहे है, ऐसा ही मामला सबलगढ़ न्यायालय से बुधवार को आर्म्स एक्ट आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। और 12 घंटे के अन्दर उस आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बंटी उर्फ गट्टा जाटव पुत्र अंगद जाटव रामपुर कला थाना पुलिस ने 7 जून को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। न्यायालय में पेश करने के लिए आरक्षक 1035 राम कुमार मीणा और 379 धर्मवीर के साथ न्यायालय सबलगढ़ के लिए भेजा था। जहां न्यायाधीश के सामने प्रस्तुत करने से पहले आरोपी बंटी उर्फ गट्टा जाटव दोनों आरक्षकों को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
यह घटना करीब 3 बजे की है बताया गया कि आरोपी के खिलाफ रामपुर थाने में पहले से पांच अपराध दर्ज हैं। मामले में थाना प्रभारी पवन भदौरिया ने बताया कि गट्टा जाटव आदतन अपराधी है जो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी जानकारी सलबगढ़ थाने दे दी गई। पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने में जुट गई थी परंतु आज सुबह लगभग 12 घंटे बाद अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट