मुरैना, नितेंद्र शर्मा। बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मुरैना (Morena) जिले में इनामी फरारी बदमाशों को धरपकड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (SP Ashutosh Bagri) के निर्देशन में अभियान चला रखा है जिसके तहत पुलिस आए दिन इन बदमाशों को ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग आदि करती रहती है।
यह भी पढ़े… सीता नवमी: सुहागन महिलाओं पर बरसेगी माता जानकी की कृपा, जाने तिथि और शुभ मुहूर्त
इनामी बदमाशों और डकैतों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पहाड़गढ़ थाना पुलिस, कैलारस, रामपुर, थाना सिविल लाइन, साइबर सेल अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुरैना पुलिस अधीक्षक ने इन टीमों का गठन किया है।
यह भी पढ़े… Indore News : कैलाश का तंज “लोगो ने उद्धव ठाकरे नही बल्कि उद्धव पंवार कहना शुरू कर दिया है”
इन टीमों ने फरियादी गोपाल गुर्जर पुत्र हरिविलास ग्राम सयाही की टेक के यहां पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले डकैत कल्ली गुर्जर के अन्य साथियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की। पुलिस ने पहाड़ गढ़ के चाचुल के जंगल से 10 हजार रुपए के इनामी डकैत कल्ली गुर्जर के दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बंदूक को बरामद किया है।