Morena News : पुलिस राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है। पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह अपने राज्य के नागरिकों की सुरक्षा करें। मगर इसका उलट मुरैना जिले के अंबाह तहसील में देखने को मिल रहा है जहाँ एक पीड़ित वीरेंद्र सिंह पुत्र बाबूलाल के द्वारा कई महीनों से एसपी ऑफिस और कोतवाली के चक्कर लगाए जा रहे हैं आखिर क्या कारण है वीरेंद्र सिंह की पत्नी का जो प्रेमी है उसके द्वारा और उसके ससुर द्वारा वीरेंद्र सिंह को फोन आदि पर मारपीट कर जान से मारने की धमकियां लगातार दी जा रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस में की है मगर पुलिस द्वारा कोई कर्रवाई नहीं की गई है।
यह है मामला
आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह एक जनरेटर मैकेनिक है उसके 4 बच्चे हैं जिसमें से 3 लड़के और एक लड़की है वीरेंद्र सिंह की पत्नी बृजेश का किसी दूसरे व्यक्ति के संग संबंध होने का वीरेंद्र को कुछ समय पहले पता चला जब उसे एक फोन आया तो तुम्हारी पत्नी खाने में तुम्हें नींद की दवाई देकर अपने प्रेमी के पास चली जाती है 7 महीने पहले वीरेंद्र सिंह की पत्नी के घर में कोई शादी थी जिसमें वह गई और घर का पूरा पैसा सोना चांदी अपने साथ ले गई जिसकी की कीमत लगभग ₹200000 बताई जा रही है।
प्रार्थी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अब वह जबरन लड़की को अपने पास बुलाना चाहती है जिसके लिए कई बार उसने अपने प्रेमी से वीरेंद्र को धमकियां दिलवाई इसके अलावा वीरेंद्र के ससुराल पक्ष वाले भी वीरेंद्र को जान से मारने की आए दिन धमकी देते रहती हैं जिसमें उसका ससुर रामसनेही जो कि एक सरकारी टीचर है साला संतोष और सास उषा द्वारा फोन कर कर के मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है पिछले 7 महीने से वीरेंद्र जोकि अंबाह का रहने वाला है अंबाह थाने की चक्कर लगा रहा है परंतु उसकी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है।
फरियादी का कहना है कि धमकी भरे फोन की उसने रिकॉर्डिंग की थी परंतु 1 दिन थाने में बुलाकर पुलिस वाले ने कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट मार दी। फरियादी के कहे अनुसार कई बार उसने एसपी ऑफिस में भी शिकायत की परंतु पुलिस द्वारा उसकी जान और माल की रक्षा के लिए अभी तक कोई भी पहल नहीं की गई है फरियादी का कहना है कि जब भी वह अंबाह थाने जाता है तो थाना प्रभारी विनय यादव द्वारा अनुच्छेद व्यवहार किए जाने पर वह मायूस ही घर लौट आता है। अपने संग हो रहे अन्याय की शिकायत प्रार्थी ने अभी तक कर दी है परंतु अभी तक कोई भी निराकरण इस समस्या का नहीं निकला है।
मुरैना से नितेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट