Morena News : मुरैना कुंअर जाहर सिंह शर्मा जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को भीषण गर्मी के दौर में गर्म पानी से प्यास बुझानी पड़ रही है। जिला अस्पताल में पांच वाटर कूलर रखे हुए हैं। लेकिन फिर भी मरीजों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। उनमें से कुछ तो खराब पड़े या फिर उनमें से गर्म पानी निकल रहा है, जिसके चलते मरीज और गर्म पानी पीने को विवश हैं। वहीं ऐसे में उनकी प्यास भी नहीं बुझ पा रही है।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि इस भीषण गर्मी के चलते मरीजों के अटेंडरों को ठंडा पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उनकी प्यास भी नहीं बुझ पा रही है और मरीज भी गर्म पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। मरीजों के अटेंडरों का कहना है कि ऐसी गर्मी में अगर ठंडा पानी नहीं मिलेगा तो प्याज कैसे बुझेगी और गर्म पानी से प्यास भी नहीं बुझती हैं। और इसकी शिकायत की मगर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से ज्यादा व्यक्ति आ जा रहा है उसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
ऐसे में मरीजों की हालत दयनीय है मरीजों और अटेंडरों को ठंडा पानी भी नसीब जिला अस्पताल में नहीं हो पा रहा है। कुछ अटेंडर बाहर से ठंडे पानी की बोतल खरीदकर पीने को मजबूर हो रहे हैं। और कुछ अस्पताल के बाहर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन का इस और कोई ध्यान नहीं है जिसके अभाव में मरीज और अटेंडर गर्म पानी पीने को विवश हैं।
मुरैना से अमित सेंगर/ नितेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट