मुरैना, संजय दीक्षित। जिले के कैलारस नगर में लूट करने वाली महिला गैग का पुलिस ने खुलासा किया गया है। बीते रोज फरियादी अरमान खान जो कि अलापुर का रहने वाला है, उसने जौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि रविवार को वो जब अपनी पिकअप गाड़ी से अपने घर आलापुर गांव जा रहा था, तभी रास्ते में शुगर फैक्ट्री के सामने उसने अपनी गाड़ी को चेक करने के लिए रोका, तभी दो मोटरसाइकिल से तीन लोग आए और कट्टा लगा कर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसे शुगर फैक्ट्री के सामने रेल पटरी के पास सुनसान एक घर में ले गए, जहां पहले से दो महिलाएं मौजूद थी। फिर चारों लोगों ने मारपीट कर उसकी जेब में रखे 28 हजार रुपए नगद और कागजात छीन लिए तथा उसके कपड़े उतार कर उसका वीडियो बना लिया। वहीं आगे फरियादी ने बताया कि आरोपियों ने उसपर दबाव डालकर बुलवाया कि मैं जबर्दस्ती उस घर में घुसा था। राजकुमार जाटव नामक की महिला के साथ बलात्कार किया है। वहीं शिवचरण जाटव नाम के व्यक्ति ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि अपने घर से दो लाख रुपये नगद लेकर आना नहीं तो उससे झूटे बलात्कार और हरिजन एक्ट के केस में फंसा दिया जाएगा।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी निर्देशन में कैलारस थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपित महिलाओं को पकड़कर मामले का खुलासा किया है। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम राजकुमारी पत्नी बंटी जाटव जोकि बंगस सुजानगडी हाल शुगर फैक्ट्री के सामने कैलारस की रहने वाली है और भारती पत्नी जीतेंद्र जाटव उम्र 20 साल निवासी मड़ा उपचा तहसील विजयपुर जिला श्योपुर हाल शुगर फैक्ट्री के सामने का होना बताया है। आरोपिगणों के द्वारा पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से पैसों की लूट को स्वीकार किया गया है। वारदात का खुलासा करने में थाना कैलारस के प्रभारी प्रवीण चौहान, उपनिरीक्षक अविनाश सिंह राठौर, उप निरीक्षक केके सिंह, विवेक शर्मा, महिला आरक्षक हिमानी राजावत, आरक्षक श्यामवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।