Morena Railway Bridge Collapse: मुरैना में 100 साल पुराना रेलवे पुल गिरने से हादसा, आधा दर्जन मजदूर हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस

MP News: एमपी के मुरैना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर रेलवे का सदियों पुराना पुल टुटने की वजह से करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में रेलवे ब्रिज गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। यहां पर रेलवे का सदियों पुराना पुल गिर गया है। जिस वजह से पुल पर काम करने वाले मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि यहां पर नैरोगेज रेलवे ब्रिज को तोड़ने का काम चल रहा है।

हादसे में घायल हुए मजदूर

मुरैना जिले के अंतर्गत आना वाला क्षेत्र जौरा के पास क्वारी नदी पर बना नैरोगेज ट्रेन का पुल आज सुबह गिर गया। जिस वजह से वहां पर काम कर रहे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां पर मुरैना के जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मजदूर कर रहे थे काम

बता दें कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त पुल पर मजदूर काम कर रहे थे। वो उस पुराने पुल पर लोहा निकालने का काम कर रहे थे। मुरैना में गिरने वाला इस पुल को सिंधिया परिवार ने बनवाया था। लेकिन इस समय इस पुल का उपयोग नहीं हो रहा। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय पुल पर मजदूर काम कर रहे थे।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News