मुरैना, नितेंद्र शर्मा। जिले की ग्राम पंचायत गंज रामपुर में पोषण आहार के नाम पर धांधली का मामला सामने आया है। यहां स्व सहायता समूह द्वारा सत्तू के नाम पर आटा दिया जा रहा है। वहीं 1 किलो 200 ग्राम के पैकेट में 500 ग्राम सामग्री ही दी जा रही है। वहीं इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी बात तक करने से कतरा रहे हैं।
यह योजना महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। लेकिन इसमें बच्चों के पोषण आहार के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा महिला बाल विकास के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी गई, लेकिन इसके बाद भी जो सत्तू दिया जा रहा है वो मिलावटी होने के साथ कम वजन का भी है। इस पोषण आहार से बच्चों को कितना पोषण मिलेगा, कहना मुश्किल है। इस बारे में जब मीडिया ने जिले की महिला बाल विकास अधिकारी उपासना राय से बात करने की कोशिश तो उन्होने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि आपको कोई जानकारी चाहिए तो जनसंपर्क विभाग से लें। एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं वहीं सरकारी योजनाएं में इस तरह के घोटाले किए जा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी बात तक करने से बच रहे हैं।