मुरैना : सिहोनियां थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

मुरैना,डेस्क रिपोर्ट। सिहोनियां थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी पर 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़े…गणतंत्र दिवस पर मिली रिहाई : लायंस क्लब भोपाल ने जुर्माना जमा कर 35 कैदियों को करवाया रिहा

सिहोनियां थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति वारदात करने की नियत से अवैध हथियार लिए ग्राम बघेल तिराहे के पास घूम रहा है उक्त सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिंह भदौरिया ने मय फोर्स के साथ ग्राम बघेल तिराहे पर पहुंचे जहां मुखबिर के द्वारा बताएं हाल हुलिए का व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक जिन्दा कारतूस जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मुरैना : सिहोनियां थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े…उतारते समय बिजली के तार से टकराया झंडा, एक छात्रा की मौत दूसरी गंभीर

इस कार्रवाई में सिहोनियां थाना प्रभारी उप निरीक्षक पवन सिंह भदौरिया सहायक उप निरीक्षक कोक सिंह चौधरी, सहायक उप निरीक्षक भारत सिंह, राहुल सिकरवार, राहुल, शैलेंद्र सिकरवार, योगेश की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News