मुरैना, संजय दीक्षित। पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत की बर्थडे पार्टी नेशनल हाईवे पर स्थित राज पैलेस में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस बर्थडे पार्टी के दौरान कई दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हम आपको बता दें कि बर्थडे पार्टी के दौरान कोरोना काल में पूर्व मंत्री और उनके कार्यकर्ता कोरोना की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आएं। एक तरफ अगर पूर्व मंत्री ही कोरोना की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता पर क्या असर पड़ेगा। जन्मदिन की बर्थडे पार्टी में कोरोना काल मे प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्व मंत्री और उनके कार्यकर्ता केक काटकर सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं,जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि यह बर्थडे पार्टी नेशनल हाईवे पर स्थित राज पैलेस में मनाई गई है। जिसमें नियमों को ताक पर रखकर नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत का जन्मदिन मनाया गया है।
गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना संक्रिमत के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस की चेकिंग पॉइंट लगाकर रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है तो वही बिना मास्क वालों की चलानी कार्यवाही भी की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ दिमनी के विधायक रविंद्र सिंह भिडोसा के द्वारा ज्ञापन देने में भी देखा गया की आमजन और कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ मुरैना जिले में करीब एक्टिव पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या करीब 530 पर पहुंच चुकी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के द्वारा रैली, शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों व स्वागत समारोह पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसके बावजूद बर्थडे पार्टी, ज्ञापन और स्वागत समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें कोरोनावायरस की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्रशासन की इस दोहरी नीति से आम जनता का प्रशासन की नीतियों पर से विश्वास उठता जा रहा है लोग यह कहते नहीं चूक रहे कि हमारे लिए कोरोनावायरस है। नेताओं के लिए नहीं है। जो हजारों की भीड़ एकत्रित करके रैली एवं बर्थडे पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं।