Madhy pradesh News : मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बाघ (Tiger Attacked) के आने से गांव में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सूचना मिलते ही जोरा थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौका मुआयना करने के लिए पहुंची तो देखा कि बाघ झाड़ियों में छुपा हुआ था, आसपास के लोग लाठी लेकर वहां पहुंचे तभी गांव में कवरेज करने गए पत्रकार दिनेश जैन पर बाघ ने हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि बाघ ने पीछे से पंजों से हमला किया है जिसमें पत्रकार दिनेश जैन गंभीर रूप से घायल हो गए तभी उपचार के लिए उनको मुरैना जिला अस्पताल लाया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।
बाघ की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी मिल रही है कि पुलिस बाघ की तलाश में जुटी हुई है। क्योंकि इससे पहले भी बाघ ने मोहन नामक एक लड़के पर हमला किया था जिसमें वह घायल हुआ था उसके बाद दूसरा हमला पत्रकार के ऊपर किया गया है जिसमें वह भी घायल हुआ हैं।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट