मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) जिला प्रशासन ने शादी समारोह, भीड़भाड़ भरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हर्ष फायर (Harsh Fire) करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन प्रशासन के मना करने के वावजूद प्रतिबंध का बिल्कुल भी असर दिखाई नहीं दे रहा हैं। बता दें कि शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग की ऐसी होड़ मची थी, एक ठुमकों के बीच कई लोग फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े…MP में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां 385 पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु-पात्रता
आपको बता दें कि शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग का वीडियो इंटनरेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले चिन्नाैनी थाना क्षेत्र के खिड़ोरा गांव का वीडियो बताया गया हैं। जहां शादी के लगन-फलदान समाराेह में बुलाई गई डांसरों के ठुमकों साथ गोलियां बरसाई गईं।
यह भी पढ़े…MP News : रेपिस्ट दूल्हे की निकलनी थी बारात लेकिन अब वो खायेगा जेल की हवा !
वायरल हुए इन वीडियो में मंच पर डांस कर रहीं युवतियों को घेरकर कुछ युवक बंदूक और कट्टों से ताबड़तोड़ फायर कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में मंच के सामने बैठे दर्जनों लोग हर्ष फायर के नाम पर ताबड़तोड़ गाेलियां बरसाने की होड़ में लगे हुए है। भीड़ के बीच जिस तरह अंधाधुंध हवाई फायर हो रहे हैं, इनके वीडियो देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे थे जो लोग फायरिंग की इस होड़ के बीच भीड़ में फंसे होंगे उनकी क्या हालत हो रही होगी। दूसरी ओर जिम्मेदार पुलिस अफसर इन मामले में पूरी तरह अनभिज्ञता जता रहे हैं।