मुरैना।संजय दीक्षित।
मध्यप्रदेश में पुलिस की 100 डायल एफआरवी घर जाकर लोगों की समस्या सुनेगी और एफआईआर दर्ज करेगी।गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिया था।जिसके बाद आज 100 डायल एफआरवी गाड़ियों रवाना किया गया।एडीजी डीपी गुप्ता ने दो 100 डायल एफआरवी एक देहात थाना और एक सिटी थाने की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि पुलिस विभाग सुधारात्मक प्रक्रिया के अंतर्गत वन स्टेप अप होकर काम करेगा।जिसके लिए डायल 100 एफआरवी (फर्स्ट रेस्पांस व्हीकल)लोगों की शिकायत पर घर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी।अति गभीर मामलों को छोड़कर सामान्य मामलों में 100 डायल घर पर जाकर एफआईआर दर्ज करेगी।कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले और छोटे छोटे मामलों में व्यक्तियों को घर बैठे 100 डायल की सुविधा मिल सकेगी। आमजन को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर भी नही लगाने पड़ेंगे।इसलिए फिलहाल दो जगह के लिए 100 डायल को घर घर जाकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देते हुए रवाना किया गया।