एक बार फिर चर्चा में वन विभाग की यह Lady Singham, जानिये क्या है वजह

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (mrena0 जिले में वन विभाग की लेडी सिंघम (lady singham) के नाम से चर्चित अधिकारी श्रद्धा पांढरे रेत माफियाओं (sand mafia) के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस कार्यवाही से अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अवैध उत्खनन करने गयी एसडीओ श्रद्धा पांढरे (SDO Shraddha Pandre) की टीम पर करीब 11 से अधिक बार हमला हो चुका हैं लेकिन इसके बाद भी पांढरे के हौंसले इतने बुलन्द हैं कि पीछे हटने का नाम नहीं ले रही हैं और माफ़ियायों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

दरहसल मुरैना सिटी कोतवाली थाने के पीछे बन रहे महिला थाने पर एसडीओ पांढरे (SDO Pandre) ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें चंबल नदी से अवैध उत्खनन कर करीब 15 ट्रेक्टर ट्रॉली रेत पकड़ा गया था। वन विभाग ने इस रेत को जब्त किया और कार्रवाई के लिए कोतवाली में आवेदन दिया था। लेकिन शनिवार-रविवार की रात में निर्माणाधीन महिला थाने पर जब्त किया गया रेत अचानक चोरी हो गया और उसकी जगह सिंध नदी का रेत रख दिया गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi