मुरैना : पहले ऑक्सीजन की कमी से मौत, फिर स्ट्रेचर नहीं मिला तो ठेले पर ले जाना पड़ा शव

मुरैना, संजय दीक्षित। जिला अस्पताल में समय पर ऑक्सीजन (Oxygen) न मिलने के चलते एक मरीज की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने का आरोप लगाया है, तो वहीं अस्पताल प्रबंधन की भी लापरवाही सामने आई है। वहीं सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। बताया जा रहा है कि मरीज को ऑक्सीजन के लिए परिजन रातभर भटकते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की और सुबह मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद शव को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक की व्यवस्था भी नहीं कि गई। जहां परिजनों ने ठेले पर शव रखकर एम्बुलेंस तक ले गए।

यह भी पढ़ें:-यूनाइटेड फोरम की सरकार को चेतावनी, बिजलीकर्मियों की मांगें नहीं मानी गई तो होगा आंदोलन


About Author
Avatar

Prashant Chourdia