MP के मुरैना में ड्यूटी संग ममत्व की तस्वीर, गोद में बेटी लेकर कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Amit Sengar
Published on -

Morena News : मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय की फोटो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि नायब तहसीलदार फोटो में अपनी बेटी को गोद में लेकर काम करती हुई हर जगह नजर आ रही है इस फोटो को कई लोगों ने खूब पसंद किया और काफी सारे लोगों ने इस फोटो को शेयर भी किया है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय अपनी एक साल की बच्ची को साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर निरीक्षण के लिए पहुँची तो किसी ने फोटो खींच कर वायरल कर दिया।नायब तहसीलदार के रूप में सुबह से लेकर देर रात तक की व्यस्त नौकरी के साथ साथ बच्ची को पालना वाकई तारीफ के काबिल है। सुबह 8 बजे उठकर परीक्षा सेंटर का निरीक्षण, उसके बाद सीएम हेल्पलाइन के लिए क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षक और पटवारी से संपर्क कर उन्हें समय सीमा में शिकायतों का निराकरण के निर्देश देना।

MP के मुरैना में ड्यूटी संग ममत्व की तस्वीर, गोद में बेटी लेकर कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

MP के मुरैना में ड्यूटी संग ममत्व की तस्वीर, गोद में बेटी लेकर कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उसके बाद तहसील कार्यलाय में आकर कोर्ट प्रकरण का निबटारा, लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी,अतिक्रमण मुक्ति की कार्यवाही, आमजन की समस्याओं का निराकरण जैसे अति व्यस्त शेड्यूल के बीच बच्ची को समय दे पाना वाकई तारीफ ये काबिल काम है, ऐसे में नौकरी के साथ-साथ नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय मां व अपने पद के दायित्वों का निर्वहन भली भांति कर रही हैं। नायब तहसीलदार शिप्रा उपाध्याय ने कहा कि मां के फर्ज के साथ-साथ काम भी बेहद जरूरी है इसलिए बखूबी अपने फर्ज को भी अंजाम दे रही हूँ।

मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News