पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के बेटे पर पुलिस ने घोषित किया इनाम, ये है मामला

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान (rajasthan) के 2 पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में राजस्थान पुलिस (rajasthan police) ने मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री के बेटे पर इनाम घोषित किया है। पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना (Aidal Singh Kanshana)  के बेटे पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में अपने 6 साथियों के साथ मिलकर राजस्थान पुलिस के 2 आरक्षकों को बंधक बनाया था और उसके बाद उनसे मारपीट की थी। जिसके बाद राजस्थान के धौलपुर जिले के एसपी केसर सिंह शेखावत (Kesar Singh Shekhawat) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री के बेटे सहित छह आरोपियों के खिलाफ 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

दरअसल मामला मुरैना जिले की सीमा से लगे सागरपारा चौकी का है। जहां प्रदेश के पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना के बेटे बंकु कंसाना समेत छह आरोपियों पर राजस्थान पुलिस ने आरोप लगाए हैं। राजस्थान के धौलपुर पुलिस का कहना है कि 8 अक्टूबर 2019 की देर रात जब दो पुलिसकर्मी बाइक सवार गश्त कर रहे थे। इस समय पूर्व मंत्री के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi