Suspended: लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

mp news suspended

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही की गई है। जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) रोशन कुमार सिंह द्वारा ग्राम पिपरई के पंचायत सचिव (पंचायत सचिव ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend) कर दिया गया है। इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है की पंचायत सचिव की लापरवाही से जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल मामला मुरैना जिले का है जहां ग्राम पंचायत कोरोना सेंटर पर 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जा रहे थे। वही ग्राम पंचायत पिपरई के लोग वैक्सीनेशन की सुविधा से वंचित है। इसमें पंचायत सचिव की बड़ी भूमिका सामने आई थी। पंचायत सचिव रामनिवास बिना किसी पूर्व सूचना के बीच 25 दिनों से पंचायत मुख्यालय में अनुपस्थित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi