Sat, Dec 27, 2025

Morena News: थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब का गौरख धंधा, जानें पूरा मामला

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
Morena News: थाना प्रभारी के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब का गौरख धंधा, जानें पूरा मामला

Morena News : मुरैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लेकर कुछ पत्रकार नगर पुलिस अधीक्षक सीएसपी के ऑफिस गए और उन्हें यह वीडियो दिखाई। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह द्वारा माता बसैया थाना प्रभारी के.के सिंह से इस बारे में पहले चर्चा की गई है फिर पत्रकारों को बताया जाता है कि यह जो वीडियो वायरल हो रहा है यह काफी पुराना है लेकिन इसके ठीक 1 घंटे बाद पुलिस दलबल के संग दबिश देने निकल पड़े और और करीब 8 बजे माता बसैया थाना प्रभारी के क्वार्टर के पीछे स्थित ग्राम में शिव सिंह कुशवाहा के घर पर आबकारी बल एवं पुलिस द्वारा दबिश दी गई।

1 आरोपी को किया गिरफ्तार

दबिश के दौरान शिव सिंह कुशवाह के घर से 9 पाव देसी मदिरा मसाला, 17 पाव देसी मदिरा प्लेन एवं 11 वियर बरामद हुए। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3,600 रुपए है। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पत्रकारों को किया जा रहा गुमराह

अब सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस क्यों झूठ बोल रही है? क्या वह अपने थाना प्रभारी को बचाने की कोशिश में लगे हैं। बता दें कि नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों को गुमराह किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है। वहीं, दूसरी तरफ सवाल यह भी उठता है मजबूत मुखबिर तंत्र और काफी ज्यादा दलबल होने के बावजूद भी पुलिस पीछे है। यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं थाना प्रभारी

दरअसल, जिस थाना प्रभारी के क्वार्टर के पीछे से यह शराब का गोरख धंधा पकड़ा गया है वही के.के सिंह (SI) पहले सबलगढ़ थाने में पदस्थ थे। जिनकी आए दिन काफी ज्यादा शिकायतें मिला करती थी। आपको बता दें कि आम जनता द्वारा सबलगढ़ में इस थाना प्रभारी की जिंदा शव यात्रा  निकाली जा चुकी है। आखिर ऐसा क्या है कि पूर्व मुरैना एसपी रहे आशुतोष बागरी ने इन्हें इतना बड़ा थाना दे दिया। जिसका सीधा-सीधा मतलब लगाया जा सकता है कि जिले के जितने भी बड़े पुलिस अधिकारी हैं के.के सिंह को कहीं-ना-कहीं उनका खुला हुआ संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल, देखना यह है कि नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान इतने बड़े खुलासे पर क्या एक्शन लेते हैं।

मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट