Tue, Dec 30, 2025

Morena News: जेल में पदस्थ उप जेलर के ठिकानों पर विजिलेंस टीम की छापेमार कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति होने का मामला

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Morena News: जेल में पदस्थ उप जेलर के ठिकानों पर विजिलेंस टीम की छापेमार कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति होने का मामला

Morena News : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज सुबह बड़ी कार्रवाई की गई, जिसके कारण यह विषय पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, जेल में  पदस्थ उप जेलर के घर समेत उनके कई ठिकानों पर विजिलेंस टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। जहां घर पर उन्हें ताला लटका हुआ मिला है। इसके अलावा, जिला जेल में पदस्थ सब जेलर हरिओम पाराशर के ग्वालियर कृष्णा अपार्टमेंट आवास, गोले के मंदिर और उनके निवास जिला जेल में भी छापेमार कार्रवाई की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मामला आय से अधिक संपत्ति का होना बताया जा रहा है।

इस मामले में टीम के अधिकारी का कहना है कि, इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली है। इसलिए टीम आज यहां पहुंची है और उनके ग्वालियर समेत मुरैना के सभी ठिकानों की तलाशी लेगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट