MP Board 10th 12th 2025 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं-12वीं के असफल छात्रों के लिए काम की खबर है।मंडल द्वारा कक्षा 10वीं की द्वितीय परीक्षा 17 जून से 26 जून तक और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 05 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।दोनों परीक्षा का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
प्रश्नपत्र थाने में रखे जाएंगे और केंद्राध्यक्ष,सहायक केंद्राध्यक्ष और कलेक्टर प्रतिनिधि की निगरानी में निकालकर केंद्रों पर भेजे जाएंगे। पूरी निगरानी इस बार भी ऑनलाइन एप के माध्यम से की जाएगी। इस बार कुल 3.31 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है,जबकि दोनों कक्षाओं में 5.10 लाख विद्यार्थी फेल हुए थे।इसमें 1.79 फेल विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया।
पूरक परीक्षा के बदले हो रही द्वितीय परीक्षा
इस साल पहली बार मप्र बोर्ड की पूरक परीक्षा के बदले द्वितीय परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा देगा परिणाम आने तक वह अगली परीक्षा में अस्थायी रूप से प्रवेश भी ले सकता है। इससे उसकी अगली परीक्षा की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।
छात्रों के लिए प्रमुख बिन्दु
- कक्षा 10वीं के लिए 17 जून से 26 जून तक और कक्षा 12वीं के लिए 17 जून से 5 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।
- प्रत्येक दिन परीक्षा अवधि तीन घंटे 9:00 से 12:00 निर्धारित की गई है।विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले यानी आठ बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। 8.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
- 8.45 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।इसके लिए प्रदेश भर में 1400 केंद्र बनाए गए हैं। पहले परीक्षा के केंद्र एवं समय-सारणी के अनुरूप ही परीक्षा केंद्र चयनित होंगे।
- पहली परीक्षा से प्रैक्टिकल या आंतरिक परीक्षा में प्राप्त अंक दूसरी परीक्षा में भी मान्य होंगे।विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्य परीक्षा की तरह ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
MP Board 10th: द्वितीय परीक्षा टाइम टेबल:
- 17 जून: हिन्दी
- 18 जून: उर्दू
- 19 जून: अंग्रेजी
- 20 जून: एनएसक्यूएफ वीओसी – आईटी, सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, खुदरा, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, प्लंबर, ऑटोमोबाईल
- 21 जून: गणित
- 23 जून: विज्ञान
- 24 जून: मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी (केवल मूक-बधिर छात्रों के लिए) – पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज, कंप्यूटर
- 25 जून: संस्कृत
- 26 जून: सामाजित विज्ञान
MP Board 102th: द्वितीय परीक्षा टाइम टेबल:
- 17 जून 2025 हिंदी
- 18 जून 2025 उर्दू, मराठी
- 19 जून 2025 अंग्रेजी
- 20 जून 2025 एनएसक्यूएफ- सभी विषय, शारीरिक शिक्षा
- 21 जून 2025 गणित
- 23 जून 2025 भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंड्री, दूध व्यापार मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास
- 24 जून 2025 जैव प्रौद्योगिकी, भारतीय संगीत (गायन वादन, टेबल पखावज)
- 25 जून 2025 इतिहास, रसायन विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा
- 26 जून 2025 राजनीति विज्ञान
- 27 जून 2025 जीव विज्ञान
- 28 जून 2025 कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान (कला समूह), बहीखाता और लेखा
- 30 जून 2025 सूचना विज्ञान अभ्यास
- 1 जुलाई 2025 समाजशास्त्र
- 2 जुलाई 2025 भूगोल, फसल. उत्पादन और बागवानी, स्थिर जीवन और डिजाइन, एनाटॉमी फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य
- 3 जुलाई 2025 ड्राइंग और डिजाइनिंग
- 4 जुलाई 2025 मनोविज्ञान
- 5 जुलाई 2025 संस्कृत





