MP News : लोकायुक्त जांच के घेरे में मंत्री भूपेंद्र सिंह, सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

mp news ,

MP News : कांग्रेस की शिकायत पर लोकायुक्त संगठन ने बुधवार के दिन प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का प्रकरण पंजीबद्ध करवाया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर लोकायुक्त ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और कांग्रेस के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टण्डन द्वारा शिकायत की गई थी।

इतना ही नहीं एक पत्रकारवार्ता में भी उन पर गंभीर आरोप लगाए गए। दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत शपथ पत्रों, एडीआर रिपोर्ट एवं खसरा अभिलेखों के आधार पर पत्रकारवार्ता में भूपेंद्र सिंह की आय को लेकर सवाल खड़े किए। आरोप लगाते हुए कहा गया कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह के पास आय से अधिक संपत्ति है। उन्होंने 10 साल के अंदर 46 करोड़ की संपत्ति अकूत संपत्ति अर्जित की है।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।