MP News : महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित करने के लिए आज देशभर में आज सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान में जुड़ने के लिए आव्हान किया था। इस अभियान के लिए एक तारीख, एक घंटा, एक साथ का नारा दिया गया है। पीएम में सभी से कहा है कि स्वच्छ भारत सभी की साझा जिम्मेदारी है इसलिए इस अभियान का हिस्सा जरूर बनें। ऐसे में बीजेपी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और जनता ने इस अभियान का हिस्सा बन महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की पीएम की तारीफें
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने स्वच्छता अभियान पर अपनी बात रखी और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वच्छता का अभियान स्वच्छता ही सेवा के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर आज एक घंटे देश भर की जनता जनार्दन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने सफाई कार्य किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा के आव्हान पर सभी स्वच्छता को लेकर अपना बेहतर कार्य करने में लगे हुए हैं। देश को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जाते हैं। मुझे ये कहने में गर्व हो रहा है कि गांधी जी के सपने को जमीन पर उतारने का काम स्वच्छता का काम हर प्रकार पीएम मोदी द्वारा किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के संकल्प को देश की 140 करोड़ जनता ने और भारतीय जनता पार्टी के एक – एक कार्यकर्ता ने अपने जीवन का मिशन बनाकर अपने व्यवहार में उतार लिया है। इतना ही नहीं उनके ही नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को लाकर भारत को स्वच्छ बनाने का काम किया जा रहा है। इसी वजह से अब कई पैरामीटर पर हेल्थ इंडेक्स की रिपोर्ट बेहद बेहतर बनती जा रही है। बीमारियों से बचने का काम भी स्वच्छता अभियान द्वारा पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने आगे पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम धन्यवाद करते है और उनका प्रयास है। आज भारत को स्वच्छ भारत के नाम से जाना जाता है पहले इसे ही गंदा भारत कहा जाता था। गाँव से लेकर छोटी बस्तियों और बड़े शहरों में ये अभियान चलाया जा रहा है। लोगों की परेशानियों को खत्म करने के लिए पीएम मोदी द्वारा करोड़ों शौचालय बनाए गए और उन्हें कई सुविधा उपलब्ध करवाई गई।