एमपी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जबलपुर-खंडवा और आरकेएमपी से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, अवधि बढ़ी, देखें रूट-शेड्यूल

गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.2024 तक चलेगी। वही गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2024 तक चलती रहेगी।यह ट्रेन जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा, खंडवा स्टेशन पर रुकेगी।

Pooja Khodani
Published on -

MP Rail News : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के रास्ते कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। वही भोपाल रेल मंडल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि को दिसंबर 2024 तक विस्तारित किया गया है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

एमपी से होकर चलेगी ये स्पेशल, दिसंबर तक अवधि बढ़ी

  • गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.2024 तक चलेगी। यह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.35 बजे इटारसी, 04.45 बजे हरदा पहुंच कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.12.2024 तक चलती रहेगी। एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को कोयम्बटूर से 17.05 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.53 बजे हरदा, 05.05 बजे इटारसी पहुँचकर , 8.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा, खंडवा स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।वापसी में 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी. अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को दोपहर 02.00 बजे जयनगर से उधना के लिए रवाना हो गई है। जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन मधुबनी से दोपहर 02.45 बजे , दरभंगा 03.50 बजे, समस्तीपुर 05.10 बजे, बरौनी 06.50 बजे, मोकामा रात 09.00 बजे, बख्तियारपुर रात 09.35 बजे, पटना रात 10.20 बजे, आरा रात 11.25 बजे, बक्सर रात 12.30 बजे और अंत में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रात 1.40 बजे पहुंचेगी।
  • इसके बाद स्पेशल ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी जबलपुर, इटारसी और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।यह 29 मई को दोपहर 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09715/09716, हिसार- तिरूपति- हिसार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन एक जून से होगा जो हिसार से तिरूपति के बीच 1 जून से 26 जून के दौरान 5 फेरे लगाएगी। वापसी में तिरूपति से हिसार के बीच 4 जून से 2 जुलाई तक 5 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन जयपुर, सवाई माधोपुर कोटा, उज्‍जैन, नागपुर, विजवाडा, होती हुई तिरूपति जाएगी।
  • साबरमती से गाड़ी संख्‍या 09425 साबरमती -हरिद्वार स्‍पेशल ट्रेन साबरमति से शाम 6:45 बजे रवाना होगी,अगले दिन शाम सात बजे हरिद्वार पहुंचगी। इस ट्रेन का संचालन 31 मई, 3,7,10 और 14 जून को प्रत्‍येक सोमवार और शुक्रवार को होगा। हरिद्वार से ट्रेन संख्‍या 09456 रात 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात साढे आठ बजे साबतरमती पहुंचेगी, इस ट्रेन का संचालन प्रत्‍येक शनिवार और मंगलवार को होगा।
  • गाड़ी संख्या 06570 (गुवाहाटी – एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 06:00 बजे गुवाहाटी से रवाना होकर शुक्रवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 10:00 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि को 29 मई से 12 जून तक बढ़ाया गया है।
  • गाड़ी संख्या 06569 (एसएमवीटी बेंगलुरु – गुवाहाटी) स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक रविवार को 00:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को गुवाहाटी 5:30 बजे पहुंचती है। इस ट्रेन की परिचालन अवधि को 26 मई से 09 जून तक बढ़ाया गया है। गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु का किशनगंज स्टेशन पर भी ठहराव है।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News