Ujjain: महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। आए दिन कोई न कोई बड़े-बड़े नेता, सेलिब्रिटीज दर्शन के लिए बाबा महाकाल की नगरी में पहुंचते हैं। इसी बीच गोरखपुर से सांसद व जाने माने अभिनेता रवि किशन आज यानि सोमवार को सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए, वे करीबन 2 घंटे तक महाकाल की नगरी में रहें।
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सांसद रवि किशन ने मंदिर में की गई व्यवस्थाओं की खूब सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा, कि ‘मैं तो बाबा महाकाल का सेवक हूं। आज मैं महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गया। मैं हमेशा से यही प्रार्थना किया करता था कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बने। मैं बहुत खुश हूं कि बाबा महाकाल ने मेरी प्रार्थना सुनी और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई।’
इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जय महाकाल, भस्म आरती का सौभाग्य महाकाल महाराज ने दिया आज, हर हर महादेव। पोस्ट की गई तस्वीर में सांसद रवि किशन धोती-सोला पहनकर महाकाल की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।’
जय महाकाल ,,,भस्म आरती का सौभाग्य महाकाल महाराज ने दिया आज ,हर हर महादेव ।। pic.twitter.com/Rvwo7vqVgq
— Ravi Kishan (@ravikishann) December 18, 2023