Wed, Dec 31, 2025

MP Transfer: 8 टीआई इधर से उधर, सबको मिली नई क्षेत्रों की जिम्मेदारी, देखें ट्रांसफर सूची

Published:
MP Transfer: 8 टीआई इधर से उधर, सबको मिली नई क्षेत्रों की जिम्मेदारी, देखें ट्रांसफर सूची

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MP Transfer:- मध्यप्रदेश में इस साल तबादलों का सिलसिला जारी है। इस बार प्रदेश के टीआई की बारी रही। कुल 8 टीआई का ट्रांसफर हो चुका है। सबको अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में अपॉइन्ट किया गया है। आज का दिन टीआई को इधर-उधर भेजने का रहा। सभी को अलग और नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई, जिसके लिए आदेश भी जारी हो चुके हैं।

यह भी पढ़े… CRPF Recruitment : सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में होगी डेप्यूटी कमांडेंट के पद पर भर्ती, 75,000 रुपये सैलरी

टीआई चंदन नगर दिलीप पूरी और टीआई एमजीरोड डीव्हीएस नागर लाइन में ट्रांसफर हुए। टीआई तहजीब काज़ी ने संयोगितागंज की कमान अपने हाथों में ले ली है। इस फेरबदल में टीआई योगेश तोमर को जूनि इंदौर की जिम्मेदारी मिली। टीआई संतोष यादव का ट्रांसफर एमजीरोड में हुआ। टीआई अभय नेमा को चंदन नगर भेजा गया है। टीआई रविंद्र गुर्जर को विजय नगर और टीआई रमेशचंद्र भास्करे को गांधी नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।