सीएम डॉ मोहन यादव बोले, 17 धार्मिक नगरों में लगेंगे शराब दुकानों पर ताले, प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराई के रोकथाम के लिए 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में शराबबंदी की जायेगी।

Atul Saxena
Published on -

CM Dr Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश में शराब बंदी की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लंबे समय से इसकी मांग करती आ रही है और एक आंदोलन के रूप में इसे चला रहीं हैं, अब मुख्यंमंत्री डॉ मोहन यादव ने फैसला किया है कि प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों से इसकी शुरुआत की जाएगी, उन्होंने आज एक बार फिर अपना फैसला दोहराया, नरसिंहपुर के गोटेगांव में राष्ट्रीय प्रो कबड्डी टूर्नामेंट शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा , ना देशी ना विदेशी 17 धार्मिक नगरों में अब शराब दुकानों पर ताले लगेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा गोटेगांव में आयोजित ऑल इंडिया प्रो- कबड्डी टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए कहा, देश के खिलाड़ियों ने बल, पराक्रम, कौशल एवं बुद्धि से पूरे विश्व में पहचान बनाई है। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है। प्रत्येक आयोजन में कबड्डी एवं कुश्ती के खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से पदक प्राप्त किया है। डॉ. यादव ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का समय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खिलाड़ियों एवं खेल विधाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। नवीन शिक्षा नीति में खेलों को विषय के रूप में शामिल किया गया है। साथ ही जन शिक्षकों की भर्ती की गई है।

सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव को 11 लाख रुपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन, सहयोग क्रीड़ा मंडल द्वारा 41 वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन पर ख़ुशी जताई और उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों से अनेकों देश- प्रदेश स्तर के खिलाड़ी बने हैं। कबड्डी का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जो गोटेगांव से खेलकर न गया हो। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सहयोग क्रीडा मंडल को 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आगामी समय में परंपरागत खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी लीग भी कराया जायेगा।

श्री राम एवं श्री कृष्ण प्रदेश में जहां- जहां प्रवास किये वहां बनेंगे धार्मिक पर्यटन स्थल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण एक वर्ष पूर्ण होने पर देश में उत्साह का माहौल है। पूरे देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में भी जहां- जहां भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के चरण पड़े उन स्थानों को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में दर्शित किया जायेगा।

17 धार्मिक स्थानों में की जायेगी शराबबंदी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराई के रोकथाम के लिए 17 अलग-अलग धार्मिक स्थानों में शराबबंदी की जायेगी। उन्होंने कहा, नशाखोरी से परिवार नष्ट हो जाते हैं, ये सामाजिक बुराई है इसलिए ये 17 धार्मिक नगरों में शराब बंदी करने की घोषणा कर रहे हैं यहाँ न देशी न विदेशी कैसी भी शराब नहीं मिलेगी, इन 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानों पर जल्दी ही ताले लग जायेंगे, उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा वासियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। नर्मदा किनारे उनके लिए आश्रय स्थल तथा स्नान घाट बनाये जायेंगे। साथ ही कहा कि नर्मदा के आंचल को हरा-भरा कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जायेगा।

 विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किये 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच से लाड़ली लक्ष्मी योजना में आनबी पटेल, तेजस्वनी कहार व शिवन्या ठाकुर, मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण अंतर्गत सुपर 5000 योजना में श्रीमती आस्था लोधी, पंकज दुबे व जगदीश लोधी और पशुपालन विभाग के अंतर्गत चारा विकास योजना के तहत रोहित अग्रवाल को लाभान्वित किया।

135.18 करोड़ रुपए की लागत के 39 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री ने गोटेगाँव में 135 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के 39 कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इनमें 22 करोड़ 85 लाख रुपये के 19 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और 112 करोड़ 33 लाख रुपये के 20 निर्माण कार्यो का भूमि-पूजन शामिल है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News