CMHO arrested taking bribe : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के निर्देश हैं और इसके पालन में लोकायुक्त पुलिस हमेशा एक्शन मोड में रहती है लेकिन रिश्वतखोरी थम नहीं रही है, आज एक बार फिर एक घूस लेते सरकारी अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नरसिंहपुर जिले के CMHO डॉ आशीष प्रकाश सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। खास बात ये है कि इतनी बड़ी पोस्ट पर होने के बाद भी वे एक डॉक्टर का वेतन निकालने के बदले मात्र 5000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
वेतन निकालने के बदले CMHO ने मांगी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक करेली में पदस्थ डॉ अपूर्वा श्रीवास्तव ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी ऑफिस में आवेदन दिया था जिसमें सीएमएचओ पर उनके कंप्यूटर ऑपरेटर दीपिका नामदेव के माध्यम से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की गई थी, आवेदक ने लिखा कि सीएमएचओ का कहना है जब रिश्वत दोगी भी वेतन निकलेगा।
लोकायुक्त पुलिस ने टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जाँच की और रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो जाने के बाद आज ट्रैप प्लान की, डीएसपी सुरेखा परमार के साथ 8 सदस्यीय टीम नरसिंहपुर अस्पताल पहुंची, आवेदिका डॉ अपूर्वा श्रीवास्तव ने जैसे ही सीएमएचओ डॉ आशीष प्रकाश सिंह को रिश्वत की राशि 5000 रुपये दी लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।