उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम मोहन यादव को बताया मनमोहक एवं कार्यशील, बोले- मध्यप्रदेश विकास की दिशा में बड़ी छलांग लगायेगा

कार्यक्रम की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा मुख्यमंत्री का ये सही निर्णय है क्योंकि विकसित भारत का रास्ता खेत से जाता है, विकसित भारत का रास्ता गांव से निकलता है, विकसित भारत की पूंजी किसान के पास है। ऐसे आयोजनों से अर्थ व्यवस्था में उछाल आयेगा।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आयोजित  तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम 2025 का शुभारंभ आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया,उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा , विकसित भारत का रास्ता खेत से जाता है,
विकसित भारत का रास्ता गांव से निकलता है, विकसित भारत की पूंजी किसान के पास है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि मोहन यादव मनमोहक  हैं कार्यशील है एकदिन में कोई ऐसा पल नहीं जाने देते जब ये गाँव और किसान की चिंता नहीं करते हों , इनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की दिशा में एक बड़ी छलांग लगायेगा आज मैं ये देख रहा हूँ

कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी उन्नयन और कृषक कल्याण को समर्पित तीन दिवसीय ‘कृषि उद्योग समागम’ 26 से 28 मई तक कृषि उपज मंडी के पास नरसिंहपुर में आयोजित किया जा रहा है। समागम का शुभारंभ उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री, कृषि उद्यमी, निर्यातक समूह के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आपकी वजह से मुझे ये दिन देखने को मिला,आप साधुवाद के पात्र हैं 

उप राष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव साधुवाद के पात्र हैं इसकी वजह ये है देश में पहला कार्यक्रम है जिसका नाम है कृषि उद्योग समागम और इसमें मुझे आने का अवसर मिला, उन्होंने कहा मैं ये मानकर चलता हूँ कि अब देश का हर प्रदेश इसका अनुकरण करेगा, मुझे लगता है आपकी इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर माना जायेगा।

 …तो विकसित भारत का लक्ष्य हम 2047 से पहले  ही हासिल कर लेंगे

उन्होंने कहा जब खेत मुस्कुराता है भारत आगे बढ़ता है ये समागम है भारत का किसान राष्ट्र भक्ति में कमी नहीं करता सब कष्ट सहन कर विपरीत परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारता,  उन्होंने कहा की ऐसी पहल से यदि हमारे देश का किसान उद्योग और व्यापार में आयेगा तो विकसित भारत का लक्ष्य हम 2047 से पहले  ही हासिल कर लेंगे।

उपराष्ट्रपति बोले मनमोहक हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव    

धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मनमोहक  हैं कार्यशील है एकदिन में कोई ऐसा पल नहीं जाने देते जब ये गाँव और किसान की चिंता नहीं करते हों, इनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास की दिशा में एक बड़ी छलांग लगायेगा आज मैं ये देख रहा हूँ क्योंकि आज की जो पहल है कृषि को उद्योग से जोड़ने की  ये बहुत बड़ी सोच है आप साधुवाद के पात्र हैं।

 

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News