Tue, Dec 30, 2025

Ashoknagar : थोक व्यापारी के साथ गोली मार कर लूट का प्रयास, बाल-बाल बचा युवक

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
Ashoknagar : थोक व्यापारी के साथ गोली मार कर लूट का प्रयास, बाल-बाल बचा युवक

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। अशोकनगर जिले (Ashoknagar) में एक लूट (Robbery) की घटना सामने आई है। जहां शाडौरा कस्बे में गुना (Guna) से बसूली करने आये व्यापारी मनीष जैन के साथ सरेराह 3 लड़कों ने लूट की कोशिश की है। बदमाशों द्वारा पैसे के बैग को छीना झपटी के दौरान व्यापारी पर कट्टे से फायर भी कर दिया। इस सनसनीखेज घटना में लुटेरे पैसे तो नहीं ले जा पाए, मगर घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है। वहीं घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिये टीम रवाना कर दी है।

यह भी पढ़ें…नीमच में मृतक आदिवासी युवक के परिवार से मिलने पहुंची मंत्री उषा ठाकुर, 4 लाख की आर्थिक सहायता दी

व्यापारी मनीष जैन ने बताया कि वह मेन रोड स्थित घुमन साहु की किराना दुकान पर वसूली के लिए गया था। तभी काली पल्सर पर आए तीन युवकों ने जिनमें से एक हेलमेट पहन रखा था, उसने बैग छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उसने लुटेरे को लात मारकर दूर किया। दूसरी बार में फिर जब बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयास किया और व्यापारी ने प्रतिकार किया तो लुटेरों द्वारा मनीष पर कट्टे से फायर कर दिया। जिससे देशी कट्टे से निकले कुछ छर्रे मनीष के हाथ को जख्मी कर गये। फायर की आवाज सुन कर वहां मौजूद आसपास के लोग जब इक्कठा हुए तो तीनों बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं शाढ़ौरा से तीन अलग-अलग दिशाओं में पुलिस टीम को बदमाशों की तलाश रवाना कर दिया है।