Neemuch News : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, एई को 70,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Amit Sengar
Published on -
bribe news, indore crime news

नीमच, कमलेश सारडा। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta police) ने भ्रष्टाचार के आरोप में विद्युत वितरण केंद्र सावन के सुपरवाइजर ओंकार सिंह शक्तावत के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस ने सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ा है।

यह भी पढ़े…Post Office Yojna : बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी ₹9250 की पेंशन, अभी से शुरू कर दें यह काम

मिली जानकारी के अनुसार,विद्युत वितरण कंपनी केंद्र सावन के एई ओंकार सिंह शक्तावत ने एक किसान के खेत पर विद्युत कनेक्शन के लिए दो पोल लगाने के एवज में 70,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त उज्जैन की टीम मौके पर पहुंची। नीमच मनासा रोड पर एक ढाबे पर किसान से रुपए लेने पहुंचे ओंकार सिंह शक्तावत को पुलिस ने घेर लिया लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। निरीक्षक राजेंद्र वर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर ओए शक्तावत के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 156 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत जीरो पर कायमी की।

यह भी पढ़े…MP Urban Body Elections : स्टार प्रचारक के संबंध में निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

इसके बाद लोकायुक्त की टीम सोमवार को विद्युत वितरण के अंत सावन पहुंची और आरोपी ओंकार सिंह शक्तावत को गिरफ्तारी कर लिया। बाद में आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया गया। लोकायुक्त उप जेल की सूचना पर लोकायत भोपाल ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News