MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

अफीम का पट्टा दिलाने के नाम पर पैसा वसूल रहे थे दलाल, नाराज सांसद ने जड़ दिया थप्पड़

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
अफीम का पट्टा दिलाने के नाम पर पैसा वसूल रहे थे दलाल, नाराज सांसद ने जड़ दिया थप्पड़

नीमच, कमलेश सारड़ा। राजस्थान के सांसद सीपी जोशी (CP Joshi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सांसद अफीम के पट्टे वितरण में दलालों द्वारा लिए जा रहे पैसे के मामले पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुस्से में उन्होंने एक दलाल को पैसे मांगने के लिए थप्पड़ भी जड़ दिया है।

अफीम नीति कई लोगों के लिए कमाई का जरिया बन चुकी है। कहीं पर दलाल सक्रिय तो कहीं पर मुखिया पैसा ले रहे है। 20 से 80 हजार रूपए तक ले रहे है। यह खेल मध्यप्रदेश और राजस्थान के अफीम उत्पादक जिलों में चल रहा है। अवैध तरीके से लिए जा रही रिश्वत व अवैध वसूली को लेकर लगातार खबरें आ रही थी। नई नीति के तहत उन किसानों को पट्टे जारी किए जा रहे हैं जिनके लाइसेंस 1999-2000 से 2021-22 के बीच घटिया घोषित होने से निरस्त हुए थे, उन्हें पटटा देने की प्रक्रिया चल रही है। ज्यादातर इन मामलों में पैसा लिया जा रहा है, वहीं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे है।

राजस्थान चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को जब इस बात की जानकारी लगी कि अफीम पट्टे वितरण में दलालों के माध्यम से पैसा लिया जा रहा है तो ये बात उन्हे बिलकुल भी रास नहीं आई। सांसद को लगातार किसानों द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपनी समस्या से अवगत करवाया जा रहा था। अफीम पट्टा वितरण के नाम पर पैसे लेने वाले दलालों की सूचना लगते ही सांसद विभाग के ऑफिस पहुंच गए और कर्मचारियों की परेड ली।

Must Read- मुंबई पहुंचकर पुराने दिनों को याद कर रही हैं Priyanka Chopra, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें

किसानों को लूटे जाने की बात पर नाराज संसद ने पुलिस बल के सामने उस व्यक्ति को बुलाया। अधिकारियों और किसानों की मौजूदगी में एक मुखिया गले मे आईडी कार्ड टांगकर आया और पांच हजार मांगे ये देखकर सांसद ने उसे सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। सांसद ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार से किसानों से पैसा न लें, जो पैसा ले रहे है उन पर तुरंत कार्रवाई करे। सांसद का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है लेकिन इस वक्त हर जगह इस वीडियो की चर्चा है।