नीमच, कमलेश सारडा। तस्कर बाबू सिंधी (smuggler babu sindhi) के मामले में सीबीएन की टीमे (central narcotics bureau team) लगातार अपनी जांच गंभीरता से कर रही है, और कड़ी से कड़ी आगे बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में सीबीएन की टीमें फिर एक बार शहर में कई जगहों पर पहुंची है, और जांच-पड़ताल शुरू की है।
यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 10 सितंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर
बताया जा रहा है कि, शनिवार को सीबीएन के अधिकारी और टीम के सदस्य शहर की नायका ओली स्थित मुकेश शर्मा के मकान पर पहुंचे। जहां अधिकारियों द्वारा पूछताछ के साथ जांच की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि, मुकेश शर्मा के निवास पर विशंभर वेयर हाउस के संचालक से पूछताछ की जा रही है। कुछ समय पहले नार्कोटिक्स की और से इन्हें नोटिस भेजे गए थे। लेकिन इनके द्वारा कोई जवाब नोटिस के बदले में नहीं दिया गया। इसी कारण टीम आज मुकेश शर्मा के निवास पर पहुंची।
यह भी पढ़े…भोपाल: बेटे को बचाने के लिए सियार से भिड़े माता-पिता, सर्चिंग में जुटा वन विभाग
वहीं बताया यह भी जा रहा है कि मुकेश शर्मा के मकान के अलावा सीबीएन के अधिकारी कमलचौक स्थित अब्बास बोहरा के मकान पर भी पहुंचे है, और कई पहलूओं के साथ लगातार जांच और पूछताछ कर रहें है। जानकारों की माने, तो दोनों ही जगहों पर सीबीएन प्राॅपर्टी से जुड़े किसी मामले को लेकर पहुंची है। हालांकि असल वजह क्या है, इसका खुलासा तो सीबीएन की जांच के बाद ही हो पाएगा।