भोपाल: बेटे को बचाने के लिए सियार से भिड़े माता-पिता, सर्चिंग में जुटा वन विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल (Bhopal) के कल्याणपुर गांव में सियार ने एक 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। अपने बच्चे पर सियार के हमले को देखते ही माता पिता उसे बचाने पहुंचे और सियार से भिड़ गए। सियार के हमले में दोनों घायल हो गए हैं और दोनों के हाथों में सियार ने दांत गड़ा दिए हैं। गांव वालों का कहना था कि वह तेंदुआ था लेकिन वन विभाग ने इस बात को खारिज किया है।

सियार के हमले में भगवत सिंह, मानकुंवर बाई और कमलाबाई घायल हुए हैं। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है घायल होने के बाद तीनों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कर रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।