Neemuch News : मध्यप्रदेश की नीमच पुलिस अवैध कारोबारियों, तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, CBN (सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की और दो स्कोडा सेडान कारों से भारी मात्रा में पोस्ता पुआल बरामद किया।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना
मामला दारू-मर्जीवी रोड का है, जहां सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई। वहीं, दिल्ली और हरियाणा की पंजीकरण संख्या वाली दो कारों की तलाशी लेने पर बूट स्पेस और पिछली सीटों से 431.120 किलोग्राम पोस्ता पुआल बरामद किया गया। साथ ही, मौकास्थल से चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक और कार्रवाई
वहीं, एक अन्य कार्रवाई में विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर CBN के अधिकारियों ने मल्हारगढ़ के पास नीमच- मंदसौर राजमार्ग पर स्थित जय माँ भवानी होटल में छापा मारकर तलाशी ली और पोस्ता भूसे (डोडाचूरा) का 1 प्लास्टिक बैग बरामद किया। होटल से 11.630 किलोग्राम वजनी पाउडर एवं 0.360 किलोग्राम वजनी अफीम का 1 पारदर्शी पॉलिथीन पैकेट भी मिला।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट