22 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ युवा स्वाभिमान योजना का करेंगे शुभारंभ

Published on -
chief-minister-will-inaugurate-yuva-saubhiman-yojna

नीमच। मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश के विकास के साथ-साथ कांग्रेस के घोषणा-पत्र मे किये गये वचनों को पूरा करने का काम तेजी से कर रहे हैं। इसी वचन पत्र के तहत प्रदेश मे सबसे पहले किसानों का दो लाख का ऋण माफ किया गया तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 25000 की राशि बढाकर 51000 रूपये की गई तथा किसानों का बिजली का बिल आधा किया गया। कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार मध्यप्रदेश मे प्रदेश के शिक्षित युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये युवा स्वाभिमान रोजगार योजना लागू की जा रही है। इस योजना का शुभांरभ आज 22 फरवरी 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड से शुभारंभ करेंगे। इस शुभारंभ का सीधा प्रसारण प्रातः 11.00 बजे किया जावेगा।   इस योजना का सिधा प्रसारण नीमच में फोर जीरो चोराहे पर प्रातः 11बजे से दोपहर 12-30बजे  तक  किया जाएगा ।   योजना की जानकारी देते हुए नीमच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजित काठेड़ एवं जिला कांग्रेस  के प्रवक्ता  भगत वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत शहर के शिक्षित युवा बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार मिलेगा और इसी के दौरान उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जावेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि मध्यप्रदेश का भविष्य युवा शक्ति के हाथो मे है। युवओ को रोजगार दिलवाने के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने औद्योगिक नीति मे बदलाव किया है। युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को उनकी पसंद के रोजगार के अनुसार प्रशिक्षित किया जावेगा। श्री   काठेड़  ने बताया कि प्रदेश में  युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना एक और वचन पूरा किया है। यह योजना शहरी युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगी। छिंदवाडा माॅडल की तर्ज पर यह योजना तैयार की गई है। युवाओं को रोजगार देने के लिये सरकार का जो यह एक बडा ऐतिहासिक कदम है। शहरी बेरोजगार युवाओं को नगरीय निकायों मे पंजीयन कराना होगा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा देश के इतिहास मे पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा शहरी बेरोजगारों के लिये यह कार्यक्रम तैयार किया गया है। यह योजना निश्चित रूप से युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित होगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News