वो शोरूम पर पहुंचा, EV स्कूटी के बारे में जानकारी ली फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर फरार, CCTV फुटेज वायरल

नीमच में एक इलेक्ट्रिक शोरूम पर एक युवक पहुंचा और उसने इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिटेल ली और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने से उसे लेकर फरार हो गया, शोरूम संचालक की शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

नीमच में एक युवक ने इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम के मालिक को चपत लगा दी, उसने गाड़ी खरीदने के हिसाब से उसके बारे में जानकारी ली और फिर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी को शोरूम से बाहर निकाला और उसे लेकर फरार हो गया, शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं।

नीमच-मनासा रोड स्थित ग्राम गिरदौड़ा में श्री बालाजी इंटरप्राइजेज शोरूम से एक अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी और चोरी हुई अर्बन कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटी साफ तौर पर नजर आ रहा है। चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला

शोरूम मालिक विनोद नागदा ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके शोरूम पर आया। उसने खुद को रामपुरा का निवासी बताया और कहा कि वह फिलहाल नीमच के इंदिरा नगर में रहता है। युवक ने शोरूम मालिक से कहा कि उसकी बेटी एक निजी कॉलेज में पढ़ती है वो उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहता है। यह कहकर उसने टेस्ट ड्राइव की मांग की। टेस्ट ड्राइव के बहाने वह व्यक्ति स्कूटर लेकर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। शोरूम मालिक और कर्मचारियों ने आसपास के गांवों और दूर-दूर तक उस अज्ञात शख्स की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस में शिकायत, आरोपी पर इनाम की घोषणा

फरार युवक को काफी तलाश के बाद शोरूम मालिक विनोद नागदा ने नीमच सिटी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सेल्समैन गोपाल मेघवाल ने लिखित शिकायत थाने में दी है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात व्यक्ति और चोरी हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता नहीं लगा पाई है।

सीसीटीवी फुटेज वायरल, पुलिस कर रही तलाश 

हालांकि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी और चोरी हुई स्कूटी साफ दिख रही है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल सकती है। शोरूम मालिक ने आरोपी को पकड़वाने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस अब वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट  


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News