मालवा से इंटरस्टेट ड्रग कार्टेल कनेक्शन, मादक पदार्थों की तस्करी का पहली बार इतना बड़ा खुलासा

नीमच। कमलेश सारडा। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले मालवा में नए नहीं हैं लेकिन इस बार जिस मामले का खुलासा हुआ है वह बेहद चौंकाने वाला है। एक साल के अनुसंधान के बाद नीमच के विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट में सीबीएन द्वारा एक प्रकरण का चालान पेश किया गया जिसमें ड्रग माफियाओं के साथ व्यापारियों और पुलिस के गठजोड़ का बड़ा खुलासा हुआ है। खास बात यह है कि शहर के बीच से यह काला कारोबार लंबे समय से संचालित किया जा रहा था और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

यह भी पढ़ें…. बाढ़ पीड़ितों से मिले केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, प्रभावितों को बंधाया ढाढ़स

दरअसल खुद को मंडी व्यापारी बताने वाले जय सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोदाम पर 26 अगस्त 2021 में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा छापामार कार्रवाई कर लगभग 25 हजार किलो अफीम डोडा चूरा, अफीम के काले दाने और मादक पदार्थ मिश्रित गेहूं की बड़ी खेप जब्त की थी। बाबू सिंधी के साथ 3 लोगों को मौके से सीबीएन ने गिरफ्तार किया था। इसकी जब जांच शुरू हुई तो एक के बाद एक व्यापारियों और माफियाओं के साथ पुलिसकर्मियों के काले कारनामों की परतें खुलती गई। करीब एक वर्ष तक अनुसंधान के बाद सीबीएन द्वारा हाल ही में विशेष न्यायालय में चालान पेश किया गया है जिसके अनुसार बाबू सिंधी के अलावा व्यापारियों, तस्करों और इस अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष जुड़े हुए 10 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया गया। इनमे एक नीमच सीटी थाने पर पदस्थ रहा पुलिस आरक्षक पंकज कुमावत भी शामिल है, जो अब तक गिरफ्तार हुए 6 लोगों के साथ जेल में बंद है चार आरोपी फरार हैं। जबकि लगभग इतनी ही संख्या में संदिग्ध नाम भी चार्जशीट में शामिल किए हैं जिनके खिलाफ अनुसंधान जारी है। चार्जशीट पर गौर करें तो यह पूरा मामला पुलिस की मिलीभगत का है जिसमे अधिकारियों से लगाकर निचले स्तर तक का मामला जमा रहता था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur