MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

CBN इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 1 करोड़ रूपये, दलाल भी CBI की टीम की गिरफ्त में

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
बता दें कि किसान से इंस्पेक्टर ने 44 लाख रुपये ले लिए थे। यह रकम 400 किलो डोडाचूरा के सेटलमेंट के लिए लिया गया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने जयपुर में की थी, जिसके तहत आज यह कार्रवाई की है।
CBN इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसान से मांगे थे 1 करोड़ रूपये, दलाल भी CBI की टीम की गिरफ्त में

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां CBI ने कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और एक दलाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर किसान को धमकी देकर 1 करोड़ रुपये मांगने का आरोप था। इसके बाद से पूरे शहर में खलबली मच गई है। फिलहाल, आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, यह कार्रवाई चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र के आला खेड़ी गांव में की गई। यहां अफीम तस्करी के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी।

ले चुके थे 44 लाख

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खेत से 400 किलो अवैध डोडा चूरा नारकोटिक्स विभाग द्वारा जब्त किया गया है। इसके बाद अधिकारी महेंद्र सिंह उस व्यक्ति को परिवार सहित मामले में फंसाने की धमकी दी और इसक बदले 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी। जिनमें से पहले ही वह 44 लाख रुपए ले चुका था।

ऐसे हुई कार्रवाई

मामले की शिकायत दर्ज करते हुए CBI की टीम द्वारा कार्रवाई की योजना बनाई गई। जिसके बाद किसान 9 लाख रुपये लेकर श्री सांवलियाजी मंदिर परिसर पहुंचा, जहां दलाल जगदीश मेनारिया भी मौजूद था, जो कि वहां किसान से पैसे लेने आया था। यहां उसने जैसे ही पैसे किसान से लिए टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं, दूसरी टीम ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ जारी

कार्रवाई को लेकर CBI के सूत्रों का कहना है इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में अन्य कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि किसान ने जयपुर में शिकायत की थी।

नीमच, कमलेश सारडा