नीमच,कमलेश सारडा। जनपद पंचायत जावद (janpad panchayat jawad) वार्ड नम्बर 21 तारापुर के पोलिंग बूथ 175 पर निर्दलीय उम्मीदवार रमेश जी पहलवान के वोटों में गड़बड़ी का मामला सामने आया जहां अभ्यार्थी को एक पर्ची में 139 वोट दिखाए गए, वहीं दूसरी पर्ची में 109 वोट दिखाया गए, इस प्रकार से 30 वोटों का फर्क हो गया।
अगर इस पर्ची की बात की जाए तो इसमें जहां दिनेश कुमार को 56 मत दुर्गाशंकर बैरागी को 271 मत लाडबाई नागेश्वर सुरागी को 30 मत तथा फर्क वाला प्रत्याशी रमेशचंद्र पिता माधव लाल धाकड़ को एक पर्ची में 139 मत वहीं दूसरी पर्ची में 109 मत दिखाए गए हैं, तथा नोटा में एक मत दिखाया गया है। इस प्रकार से 30 मतों का फर्क रमेश चंद्र धाकड़ के इसमें फर्क आ रहा है। वही एक पर्ची में जहां लाड़बाई को 0 वोट मिले वहीं दूसरी पर्ची में 30 वोट दिखाए गए।
इस संबंध में जावद निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह से चर्चा करने पर बताया कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं बता पाऊंगा, प्रत्याशी को न्यायालय में जाना चाहिए। यह त्रुटि कैसे हुई इसके लिए आप आरो से बात करें। वहीं इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल से चर्चा करने पर बताया अगर कहीं त्रुटि हुई है तो संबंधित आरो के पास जाकर अपना आवेदन लगा सकते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि त्रुटि करने वाले अधिकारी है, तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति क्यों परेशान हो।