नीमच, कमलेश सारडा। जावद विधनसभा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगर परिषद चुनाव में भी भाजपा ने अपना कब्जा जारी रखते हुए सात में से छह नगर परिषद पर कब्जा जमा लिया है। इसके पहले जिला पंचायत में 3 वार्ड में से दो भाजपा तथा एक निर्दलीय भाजपा समर्थित तथा जनपद पंचायत में 25 में से 20 वार्डो पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
नगर की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण व शहरी मतदाताओं ने भाजपा का भरपूर साथ दिया जिसके चलते जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का वजूद लगभग समाप्त हो गया है। जावद विधानसभा अंतर्गत कुल सात नगर परिषद हैं जिसमें से जावद, सिंगोली, रतनगढ़, डीकेन, सरवानिया महाराज, अठाना, नयागांव है..इनमें से नयागांव छोड़कर शेष सभी नगर परिषद पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। जावद नगर परिषद में सर्वाधिक 15 में से 13 वार्ड पर भाजपा ने विजय हासिल की है वहीं कांग्रेस मात्र 2 वार्ड में ही अपना खाता खोल पाई। इसी प्रकार बात करें डिकेन की तो वहां भी भाजपा के पार्षद चुने गए। सिंगोली रतनगढ़ सरवानिया महाराज अठाना में भी भाजपा ने पूरी तरह बढ़त बनाकर अपना परिषद बनाने की क्षमता हासिल कर ली है। एकमात्र नयागांव में स्थितियां भाजपा के अनुकूल नहीं है।
इससे पूर्व भी देखा जाए तो जावद विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत में कुल 3 वार्ड है उसमें से 2 वार्ड पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी हुए हैं तथा तीसरे वार्ड में भी जो निर्दलीय प्रत्याशी है वह भाजपा समर्थित ही माना जाता है। इसी प्रकार जनपद पंचायत में कुल 25 वार्ड है जिसमें से 20 वार्ड पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने अपना कब्जा जमाया है और जनपद पंचायत भी भाजपा की ही बनने की पूरी संभावना है।
जावद
वार्ड नं. 1 में पुरण चंदेल कांग्रेस
वार्ड नं. 2 में सरस्वती अरविंद शर्मा बीजेपी
वार्ड नं. 3 रेखा विजय चंदेल बीजेपी
वार्ड नं 4 कृतिका सोनी बीजेपी
वार्ड नं 5 सोहन माली बीजेपी
वार्ड नं 6 माया शर्मा बीजेपी
वार्ड नं 7 लक्ष्मी देवी दशरथ तेली बीजेपी
वार्ड नं 8 निसार अहमद बीजेपी
वॉर्ड न 9 आमना बाई कुंडला वाला बीजेपी
वार्ड नं 10 में ललित पहलाद धाकड कांग्रेस
वार्ड नं 11 में मधुबाला लाल चंद धाकड़ बीजेपी
वार्ड नं 12 में विमल कारूलाल धाकड़ बीजेप
वार्ड नं 13 विनोद पाटीदार बीजेपी
वार्ड नं 14 सूचित सोनी बीजेपी
वार्ड नं 15 दीपेश नलवाया बीजेपी
सिंगोली
वार्ड 1 से फरीदा निर्दलीय
वार्ड 2 से मोतीलाल धाकड़ बीजेपी
वार्ड 3 संतोष बाई सुथार बीजेपी
वार्ड 4 लता बाई बीजेपी
वार्ड 5 सुरेश बगड़ा बीजेपी
वार्ड 6 सुनील सोनी बीजेपी
वार्ड 7 सुसीला देवी कांग्रेस
वार्ड 8 निसार पठान निर्दलीय
वार्ड 9 राजेश भंडारी कांग्रेस
वार्ड 10 निशिकात शर्मा कांग्रेस
वार्ड 11 लीना सेन बीजेपी
वार्ड 12 कमल शर्मा निर्दली
वार्ड 13 पारी बाई सुथार बीजेपी
वार्ड 14 जीवन कुमार बलाई बीजेपी
वार्ड 15 गीता बाई
नयागांव
वार्ड नंबर 1 से बसपा
वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 4 से भाजपा
वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 6 से भाजपा
वार्ड नंबर 7 कांग्रेस
वार्ड नंबर 8 पवन पवन दास बैरागी
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय चांदमल मेघवाल
वार्ड नंबर 11 से मदन लाल माली निर्दलीय
वार्ड नंबर 12 से भाजपा
वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस
वार्ड नंबर 15 से भाजपा
नीमच। डीकेन नगर परिषद में
भाजपा 13 वार्डो में जीती
कांग्रेस 1 वार्ड में
निर्दलीय 1 वार्ड में जीते