नीमच: तेज बारिश बनी मुसीबत, गर्भवती महिला के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में लगातार तेज बरसात के चलते लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है। इसी प्रकार मनासा तहसील के रावरपुरा मनासा में गर्भवती महिला का रेस्क्यू आपरेशन किया गया। महिला को चलने में भी दिक्कत आ रही थी और अस्पताल पहुँचने के पुलिया को पार करना जरूरी था। लेकिन तेज बारिश के कारण पुलिया टूट गई थी। पुलिस प्रशासन और स्थानीय भाजपा विधायक माधव मारू के सहयोग से पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पूरे ऑपरेशन के दौरान माधव मारू वहीं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े… अडाणी ग्रुप NDTV में करीब 30% की हिस्सेदारी खरीदेगा, करोड़ों रुपये दांव पर लगाने के लिए है तैयार, जानें डीटेल

जिले के मनासा मंगलवार को कंजार्डा मनासा रोड पर रावतपुरा के समीप बनी पुलिया पर नदी के पानी का तेज बहाव होने की स्थिति में आवगमन बाधित रहा। ऐसी स्थिति में बेसदा की रहने वाली एक महिला को डिलवरी के लिए मनासा अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन पुलिया पर अधिक पानी होने के कारण एम्बुलेन्स नदी के उस पार घण्टो खड़ी रही। ऐसे में परिजनों से विधायक मारू से संपर्क किया और मदद की मांग की।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"